Video credit: Getty
कारण
समय से पहले बाल सफेद विटामिन बी 12 या आयरन की कमी से हा सकते हैं. कई बार लोग बालों को काला करने के लिए घरेलू नुस्खे इस्तेमाल करते हैं.
Image credit: Getty
नहीं होते बाल काले
...लेकिन हर बार घरेलू नुस्खे सटीक परिणाम नहीं देते. ऐसे ही नुस्खे जो प्रचलित तो हैं, लेकिन वे नाकाम साबित होते हैं.
Image credit: Getty
करी पत्ता
करी पत्ता बाल काले करने में कारगर नहीं है. यही नहीं, कुछ लोगों को करी पत्ते से एलर्जी भी हो सकती है. नतीजतन खुजली हो सकती है.
Video credit: Getty
दही
बालों को काला करने के लिए दही का इस्तेमाल करते हैं. इसमें एन्टी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती हैं, लेकिन बालों को किसी भी तरह काला नहीं करता.
Image credit: Getty
लहसुन
हालांकि लहसुन में मौजूद सल्फर कम्पाउंड एलिसिन बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है, लेकिन सफेद बालों को काला नहीं कर सकता.
Video credit: Getty
प्याज़
बालों की ग्रोथ बढ़ाने में प्याज़ कारगर है. यही वजह है कि लोग इसे सफेद बालों का इलाज भी मानने लगते हैं, लेकिन हकीकत में ऐसा बिल्कुल नहीं है.
Video credit: Getty
मददगार हो सकते हैं ये...
लौकी को सुखाकर नारियल तेल में उबाल लें और रोज़ाना बालों पर लगाने से फायदेमंद भी हो सकता है.
Video credit: Getty
मददगार हो सकते हैं ये...
बालों को सफेद होने से रोकने के लिए आधा कप नारियल तेल या जैतून के तेल को हल्का गर्म करें और बालों में लगाने से फायदा हो सकता है.
Image credit: Getty
सेहत के खज़ाने से जुड़ी
जानकारी के लिए
Video credit : Getty